Breaking News

सीओ के तौर पर विनीता ने ग्रहण किया पदभार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में गुरुवार को नए अंचला अधिकारी के रूप में विनीता ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्हें राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने उन्हें प्रभार सौंपा.

बता दे कि तत्कालीन अंचलाधिकारी अंशु प्रसून के तबादले के बाद से ही यहां का प्रभार राजस्व पदाधिकारी के हाथों में था. मिली जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व विनीता समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर अंचल में पदस्थापित थीं.

मौके पर अंचल कर्मियों ने नए पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया. जबकि नए सीओ ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं उन्होंने कई फाइलों का अवलोकन करते हुए उन्हें समय पर निष्पादन करने का निर्देश कर्मियों को दिया. मौके पर राजस्व कर्मचारी राज किशोर सिंह, कैलाश रजक, सत्येंद्र कुमार ,नजीर शुक्ला आदि उपस्थित थे.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!