राजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, पत्नी ही निकली साजिशकर्ता
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव पंचखुट्टी निवासी राजीव मंडल हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान में मृतक की पत्नी ही साजिशकर्ता प्रतीत हो रही है और घटना की वजह मृतक के पत्नी का अवैध संबंध होना बताया जाता है.
उल्लेखनीय है कि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर रेलवे ढाला के समीप 30 जनवरी को राजीव मंडल का शव बरामद किया गया था. जिनकी हत्या गोली मारकर करने की बातें सामने आई थी. मामले में मृतक के पिता ने राजीव की पत्नी सहित चार लोगों विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया था. घटना की तकनीकी अनुसंधान के मृतक की पत्नी सहित जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव पंचखुट्टी के अमन कुमार एवं भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी बिट्टू यादव की संलिप्तता पाई गई. मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए एसपी सागर कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी का अवैध संबंध अप्राथमिकी अभियुक्त अमन कुमार एवं बिट्टू यादव के होना प्रतीत होता है. मृतक की पत्नी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. कांड के अनुसंधान, तकनीकी विश्लेषण एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक की पत्नी एवं अमन कुमार को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. साथ ही एसपी ने बताया है कि घटना के प्रारंभिक अनुसंधान में हत्या का कारण मृतक की पत्नी का अवैध संबंध प्रतीत होता है. बहरहाल अनुसंधान जारी है. वहीं बताया गया कि कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बिट्टू यादव के विरुद्ध भवानीपुर थाना में अपराधिक इतिहास दर्ज है. साथ ही वे सहरसा जिले में भी हत्या कांड का वांछित अभियुक्त है.
बताया जाता है कि छापेमारी दल में पसराहा के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, पसराहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो तनवीर, महिला सिपाही काजल भगत सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.