Breaking News

भारत माता मंदिर परिसर में गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय भव्य मेला आयोजित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला दो दिवसीय भारत मेला रविवार संपन्न हो गया. वहीं स्थानीय विनोद सिंह ने बताया कि भारत माता मंदिर की स्थापना 1950 में उनके पिता स्व कमलाकांत सिंह‌‌ ने ग्रामीणों के सहयोग से शुरू किया था. उस समय यहां मिट्टी की मूर्ति बनाया जाता था. लेकिन अब यहां स्थायी मूर्ति स्थापित किया गया है. स्थानीय सुबोध सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि आजादी के दीवानों ने पिपरपांती में भारत माता की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू की और वक्त के साथ यहां मेला का आयोजन शुरू हो गया. आब भारत माता मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित किया गया है और यहां पशु बलि की भी प्रथा है. पिपरपांती के भारत माता मंदिर में तिरंगा लिए भारत माता की प्रतिमा स्थापित है और हर साल यहू गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होता है.

मेले में घुड़दौड़, बॉलीबॉल, कबड्डी सहित क्विज व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. शुक्रवार को आयोजित मेला में कुल्हड़िया और सलारपुर बॉलीबॉल टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सलारपुर ने कुल्हड़िया को 2-1 से पराजित किया. बॉलीबॉल मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया सुबोध सिंह ने फीता काटकर किया. रात्रि में स्थानीय युवाओं के द्वारा इंसानियत का दुश्मन और कलयुग का रावण नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव उर्फ रवीश कुमार, उप मुखिया शैलेन्द्र यादब, सरपंच चंदेश्वरी यादव, प्रेम कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

error: Content is protected !!