खतरनाक विषाणुओं के संक्रमण से बचाने के लिए भेड़-बकरियों को लगाया जाएगा पीपीआर वैक्सीन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र (प्रथम श्रेणी, पशुपालन विभाग) में पीपीआर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भेड़-बकरियों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा विधिवत तरीके से फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर परबत्ता प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों में डोर टू डोर टीकाकर्मी पहुंचकर भेड़ एवं बकरियों को पीपीआर का टीका देंगे. यह अभियान जनवरी भर चलेगा और इसके तहत 4 माह से उपर के भेड़ एवं बकरियों को पीपीआर का टीका दिया जाएगा. साथ ही टीका लगने के बाद उस बकरी एवं भेड़ के कान में एयर टैग लगाया जाएगा. इस दौरान पशु पालकों से आधार कार्ड का नंबर एवं मोवाईल नंबर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि परबत्ता प्रखंड के 22 पंचायतों में 45 हजार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीपीआर टीका भेड़-बकरियों को विषाणुओंं के संक्रमण से बचाता है. कई बार इस बीमारी के कारण बकरी को तेज बुखार रहने लगता है और उसके मुंह में छाले पड़ जाते हैं. साथ ही पशु के मुंह से लार भी गिरने लगता है. ऐसे में समय पर इलाज नहीं होने से बकरी की जान भी जा सकती जाती है. बीमार बकरी के संसर्ग में आकर दूसरी बकरियां भी संक्रमण की चपेट में आ जाती है. लेकिन पीपीआर टीका लगाने के बाद बकरियों में इस तरह की बीमारी नहीं होती है. इसलिए यह टीका भेड़ एवं बकरियों के लिए अनिवार्य है.