Breaking News

पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में होगी वृद्धि, परबत्ता विधायक बोले – ‘थैंक यू सीएम’

लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी की बातें कही है. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों में ख़ुशी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी. साथ ही सरपंच, उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में भी सम्मानजनक वृद्धि होगी.

इधर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि विगत स्थानीय निकाय विधान पार्षद चुनाव में उनके बड़े भाई राजीव कुमार विधान पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे और उनकी जीत भी हुई. उस चुनाव के वक्त उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधि से मानदेय बढ़ोतरी के लिए पहल करने का वादा किया था. बाद के दिनों में उन्होंने सदन में भी मामले को उठाया था और अब उनका प्रयास सार्थक होते दिख रहा है. वहीं उन्होंने कहा है कि वे अपने हर वादे को‌ मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पूरा करते आ रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने को लेकर उन्होंने न सिर्फ सदन में मुद्दे को प्रमुखता से रखा था मुख्यमंत्री मिलकर पत्र भी सौंपा था. उस वक्त ही सीएम ने मामले में पहल करने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया था.

परबत्ता विधायक ने सदन में कुछ यूं रखा था मुद्दे को, देखें वीडियो

मामले को लेकर परबत्ता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, लगार मुखिया आरती देवी, सरपंच बांके चौधरी, दरियापुर भेलवा मुखिया रामविनय सिंह, खिराडीह मुखिया राहुल सिंह, जोरवारपुर के मुखिया चंद्रवंशी, सियादतपुर अगुवानी के मुखिया स्मृति देवी, शेर के मुखिया मिथलेश यादव, पैकांत के मुखिया सिंकू कुमार, जोगी मुखिया, वार्ड सदस्य गौतम कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए परबत्ता विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!