बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय
लाइव खगड़िया : बहुजन समाज पार्टी के ज़िला व प्रखण्ड पदाधिकारियों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को ज़िला अतिथि गृह खगड़िया में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष प्रिंस कुमार (पूर्व सैनिक) ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी सह मुख्य सेक्टर इंचार्ज बलिराम प्रसाद उपस्थित थे.
बैठक में 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन को मज़बूत करने पर बल दिया गया. वहीं बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी सह मुख्य सेक्टर इंचार्ज बलिराम प्रसाद ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया.
मौक़े पर बसपा के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम, जिला महासचिव योगेन्द्र दास, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र भूषण पासवान, परबत्ता विधानसभा अध्यक्ष प्रेमकुमार साहनी, अलौली विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दर राम, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश कुमार, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष राजा राम, रामाकान्त चौधरी, मिथुन कुमार, प्रेम कुमार, दशरथ राम, टुनटून राम, सिकेंद्रर राम, शैलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.