परबत्ता बाजार में नाला निर्माण से जलजमाव से मिलेगी मुक्ति : अर्चना देवी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता नगर पंचायत में 1 करोड़ 38 लाख 21 हजार की लागत राशि से नाला निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और पीडब्ल्यूडी के सरकारी गड्ढे से परबत्ता थाना होते हुए हॉस्पिटल गेट तक नाला का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर नगर पंचायत परबत्ता की मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने बताया कि परबत्ता बाजार का जलजमाव एक चुनौती थी. जिसको लेकर नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में ही सभी तैयारियां कर ली गई थी. अब विभाग के द्वारा नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है और शेष प्रक्रिया के बाद हॉस्पिटल तक नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
साथ ही मुख्य पार्षद नेकहा कि परबत्ता बाजार को जलजमाव से मुक्त करने के लिए हॉस्पिटल से रहीमपुर एवं सिराजपुर तक नाला निर्माण कार्य का भी प्रक्रिया जल्द शुरू किया जायेगा. जिससे नगर पंचायत परबत्ता का मुख्य बाजार पूर्णतः जलजमाव से मुक्त हो जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक नगर पंचायत को कई अन्य सौगात दी जायेगी. जिससे नगर पंचायत परबत्ता के सर्वांगीण विकास में मदद होगी.
इधर नाला निर्माण की स्वीकृति मिलने पर चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, वार्ड पार्षद पवन चौधरी, प्रमिला देवी, ताहा सगुफ्तगीन, शांभवी देवी, दयानंद दास, पिंटू कुमार आदि ने मुख्य पार्षद अर्चना देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है.