बिहार की कला व संस्कृति प्रतिनिधि बनीं स्वराक्षी स्वरा
लाइव खगड़िया : सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा 4 से 14 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में देश से चौदह राज्यों के प्रतिनिधियों का चयन किया गया. वहीं बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर जिले की शिक्षिका सह ख्याति-प्राप्त कवयित्री श्वेता साक्षी उर्फ स्वराक्षी स्वरा का भी चयन किया गया. बताया जाता है कि प्रशिक्षण शिविर में वे बिहार की कला व संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस अवसर पर उनकी मंजूषा पेंटिंग की भी काफी प्रशंसा हुई.
सांस्कृतिक स्रोत व प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता डा विनोद नारायण इंदुकर कर रहे हैं. जबकि कार्यक्रम का निदेशक प्रख्यात संस्कृति कर्मी ऋषि वशिष्ठ के द्वारा किया जा रहा है. इधरप्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कवि-साहित्यकार एवं संस्कृति कर्मियों को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिभागियों को संस्था की ओर से कुतुब मीनार और क्राफ्ट म्यूजियम का भी परिभ्रमण कराया गया है.