BPSC TRE-2.0 : जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 14424 परीक्षार्थी, तैयारी पूरी
लाइव खगड़िया : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले अध्यापक नियुक्ति प्रतियागिता परीक्षा (टी आर ई-2.0) को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा संयुक्त बैठक की गई. विदित हो कि 8 से 10 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिले के विभिन्न 13 सेंटर्स पर होना है. परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संबंधी संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. बैठक में प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधिक्षक को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा का सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निदेश दिया.
वहीं बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियागिता परीक्षा (टी आर ई-2.0) का आयोजन 8, 9 एवम 10 दिसंबर को होना है. जिसमे कुल 14424 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जबकि परीक्षार्थी का प्रवेश के समय सघन फ्रिश्किंग जांच करने, केंद्राधिक्षक को परीक्षा केंद्र पर जेनेरेटर की सुविधा, बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने आदि जैसे निदेश दिया गया. साथ ही बताया गया कि 11 बजे पूर्वाहन के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॅानिक उपकरण परीक्षा हॉल में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने परीक्षा के दौरान शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु सझर अनुमंडल पदाधिकारी एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थल भ्रमण करने के साथ ही ट्रैफिक प्लान व उसका अनुपालन सुनिश्चिति कराने का निदेश दिया.
बैठक मे अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता (खगड़िया व गोगरी), सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक मौजूद थे.