पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के मोबाइल चोरी मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : शहर के राजेन्द्र चौक स्थित गुप्ता मार्केट के एक दुकान में 20 लाख रूपए के मोबाइल सहित नगदी चौरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र में चोरों के गिरोह ने घटना को 29 नवंबर की रात अंजाम दिया गया था और शांति कम्युनिकेशन नामक दुकान का शटर काटकर 79 मोबाइलों की चोरी कर ली गई थी.
घटना के उद्भेदन व चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर परि. पुलिस उपाधीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष श्री अमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. विशेष टीम ने घटना के अनुसंधान के क्रम में मोतिहारी जिला में छापेमारी करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मोतिहारी जिले के झरओहर थाना क्षेत्र के अठमुहान निवासी मो मिराज एवं बरगीनिया थाना क्षेत्र के असोगी निवासी लाल बाबू महतो को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 मोबाइल, 2 डिजिटल वाच, 14 चार्जर, 1 आई फोन केबल, एक इयर फोन सहित 1860 रूपए कैश जब्त किया है. टीम में नगर थाना के पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार 1, पु.अ.नि. विकास कुमार, डीआईयू शाखा के सिपाही उदय कुमार, नगर थाना के सिपाही सुबोध कुमार व अनिकेत अमर, गृह रक्षक चालक पप्पू कुमार आदि शामिल थे.