Breaking News

बिहार में नहीं गलने वाली है बीजेपी की दाल : तेजप्रताप यादव

लाइव खगड़िया : वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार की शाम सहरसा से पटना जाने के क्रम में राजद के बलुआही स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां जिले के राजद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़ा समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों का असली हिमायती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. जिन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे अल्पसंख्यक, दलित पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया और कर रहे हैं. उन्होंने गरीब, दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ों की लड़ाई लड़कर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया और उन्हीं के मार्गदर्शन में बिहार में महागठबंधन की सरकार में गरीब व पिछड़ों के लिए योजनाएं बना कर उन्हें प्रभावी रूप से धरातल उतारने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग देश में धर्म और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने में लगी हुई है. लेकिन बिहार के समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को मानने वाले लोग बीजेपी की बात में नहीं आने वाले हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में सूबे की जनता भाजपा को मुहतोड़ जबाब देगी. बिहार में बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है.

मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. जिससे दलित, पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. दूसरी तरफ बीजेपी की केंद सरकार ने बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे जातिगत सर्वे के विरोध में सॉलिसिटर जनरल तक को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया. लेकिन अंत में हमेशा न्याय और सत्य की जीत होती है और बिहारवासियों की जीत हुई. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, करवाई और युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार है. अबतक सरकार चार लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है. शिक्षक नियुक्ति में तो यूपी सहित विभिन्न राज्यों के युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया. वहीं मंत्री ने कहा खगड़िया में भी तीन पार्क का निर्माण करवाया गया है.

प्रेस वार्ता के दौरान राजद के जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, मानसी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, वार्ड पार्षद सह बीससूत्री सदस्य पप्पू यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, महासचिव चंदन सिंह, दीपक चंद्रवंशी, युवा राजद के प्रधान महासचिव मो नसीम, युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या, युवा राजद के जिला प्रवक्ता रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

खगड़िया संसदीय क्षेत्र का बहुरेंगे दिन, होगा सार्वांगीण विकास : सांसद

error: Content is protected !!