Breaking News

31वीं जिलास्तरीय बाल प्रतियोगिता संपन्न, 6 परियोजनाएं चयनित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 31वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन जेएनकेटी के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अभिनंदन कुमार, जेएनकेटी की प्राचार्य सोनी कुमारी, जिला विज्ञान कांग्रेस की जिला समन्वयक अनुराधा कुमारी, एकेडमिक समन्वयक शहजाद आसान, शशि कुमार, जकाउल्लाह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर अमित कुमार ने प्रक्रिया बताते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया. बताया जाता है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीपीओ कुमार शिवम के मार्गदर्शन में किया गया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 7, 8, 9 नवंबर को बीएनएमयू यूनिवर्सिटी मधेपुरा में संपन्न होना है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 61 प्रोजेक्ट्स आए. इस क्रम में बाल वैज्ञानिक विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया. जिसमें से 6 परियोजना का चयन किया गया. जिसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जायेगा.

चयनित बाल वैज्ञानिकों में शोभनी चन्द्रपुरा उच्च विद्यालय लाभगांव (जलकौड़ा) के छात्र कर्मवीर कुमार एवं रंजन कुमार, उच्च विद्यालय करना के 10वीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार व छात्रा शबनम कुमारी, रमावती उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान कुमारी व माही कुमारी, चॉइस एजुकेशन से 12वीं के छात्र रोहन कुमार व 11वीं के छात्र सोहन कुमार ( दोनों भाई ) एवं 10वीं की छात्रा जय श्री व 9 वीं की छात्रा सुनिधि का नाम शामिल है. इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षक बालमुकुंद बिहारी, अजय कुमार, गौतम कुमार उपस्थित थे.

कार्यक्रम में संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जिला समन्वयक ने विस्तृत जानकारी दी. वहीं विधि कार्यक्रम में बच्चे नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रेजेंटस्टेशन किया और प्रोजेक्टर व लैपटॉप के माध्यम सहित चार्ट पेपर की मदद से विषय का उल्लेख किया.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!