Breaking News

अलग – अलग जगहों पर विभिन्न हादसे में तीन की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसे में तीन की मौत हो गई. जिसमें डूबने से दो लोगों की एवं विद्युत करंट लगने से एक बच्चे के मौत की खबर है.

महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत के मुंगेरियाटोल टोल में सोमवार को गढ्ढे में डुबने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुंगेरियाटोल टोल निवासी 55 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे रोज की तरह मवेशी के लिए घास लाने के लिए बहियार गए थे. लेकिन बहियार से घास लेकर वापस लौटने के दौरान की पैर फिसलने से वे पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर महेशखूंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

दूसरी तरफ पसराहा थाना क्षेत्र के गोगरी प्रखंड सर्किल नंबर 1 के बड़ी पैकांत गांव में सोमवार शाम तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 09 के 65 वर्षीय जगदेव शर्मा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध गांव के तालाब से भैंस को निकालने गया था और पैर फिसल जाने से वे गहरे पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पसराहा थाना के दारोगा मो अकरम खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोर जयजय शर्मा, विधान शर्मा, सुधीर शर्मा, अरविंद शर्मा ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर उसे तालाब से बाहर निकाला. पंचायत समिति सदस्य चंद्रप्रभा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि भैंस को तालाब से निकालने के दौरान वृद्ध की पानी मे डूबने से मौत हो गयी‌. बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र है और मृतक पशुपालन कर परिवार का गुजारा कर रहा था. घटना से मृतक के परिजनो के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए में भेजा जा रहा है.

उधर बेलदौर थाना क्षेत्र में बिजली के स्पर्श घात से 7 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्चा बोर्ड में चार्जर लगा रहा था और इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी धर्मेंद्र पंडित का पुत्र 7 वर्षीय रवि कुमार बताया जाता है.

Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!