10 बच्चों की जान बचाने वाले STF के दो जवानों को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत सरकार भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर डूब रहे 10 बच्चों की जान बचाने वाले एसटीएफ के जवानों को लोगों ने सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगीना सिंह एवं संचालन श्रीकांत सिंह ने किया.
यह भी पढ़ें
सम्मान समारोह में एसटीएफ के दो जवान JC/1253 सत्यनारायण एवं JC/597 मंटू कुमार को दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ अराफ़ात ने शाल भेंट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा का एसटीएफ के जवानों की तत्परता से 10 बच्चों का जान बच सकी और बच्चों की सकुशलता का श्रेय एसटीएफ के जवानों को जाता है. जिसके लिए महद्दीपुर पंचायत समेत जिला के लोग एसटीएफ टीम का आभारी है. साथ ही सरकार से दोनों जवानों को सेना से संबंधित अवार्ड दिये जाने की मांग की गई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform