Breaking News

जनसंवाद कार्यक्रम में दी गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के ग्राम पंचायत तेलिहार में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जन संवाद स्थापित किया गया. वहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और लोगों से सुझाव और प्रतिक्रिया लिया गया.

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को सरकार की 44 विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारी के माध्यम से जानकारियों उपलब्ध करवाई. वहीं जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जन संवाद का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवा वर्ग, महिला वर्ग एवं सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से पिछड़े व कमजोर वर्गों सहित दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. साथ ही बताया गया कि सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसका निराकरण करना कार्यक्रम का उद्देश्य है. वहीं जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और यदि स्थानीय स्तर पर लोगों की बात पदाधिकारियों व कर्मियों नहीं सुनते हैं तो अनुमंडल कार्यालय में लिखित रूप में अपना आवेदन देकर समस्या का समाधान कराया जा सकता है. साथ ही व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याओं से प्रशासन को भी अवगत कराने की बातें कही गई. वहीं योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.

जन संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य, आवास योजना, सड़क, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, मत्स्य, कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पीएचईडी, बैंकिंग, महिला सुरक्षा जैसे विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला हेल्प डेस्क, साइबर फ्रॉड की शिकायत व निदान के लिए साइबर थाना संचालित होने की जानकारी दी गई.

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की मुख्य समस्या कोसी कटाव से प्रभावित लोगों को पर्चा की आवश्यकता, गैर मजूरवा जमीन का रैयतीकरण, उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की गति को तीव्र करना, स्वच्छता कर्मी का मानदेय, गैर मजरूआ जमीन की बिक्री नहीं होने व रसीद नही काटने की शिकायत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में काफी विलंब होना, पंचायत सरकार भवन निर्माण की धीमी गति, बिजली की 11000 वोल्ट तार के छत से गुजरने, पंचायत सरकार भवन तक जाने वाली सड़क का जर्जर होने जैसी शिकायत की गई. जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा बेलदौर अंचल अधिकारी को पर्चा के संबंध में जांच कर कार्यवाही करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण के लिए बीडीओ को एक सप्ताह में सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जबकि पेंशन योजना का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को आवेदन देने को कहा गया. वहीं जिला पदाधिकारी ने बताया कि 2016 से पूर्व पेंशन राशि कैश में दिया जाता था, जिसमें काफी गड़बड़ी होती थी. लेकिन यह अब ऑनलाइन हो गया है. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार या लोक शिकायत की द्वितीय अपील में जमीन विवाद के ही 70 परसेंट मामले आते हैं. जिसमें दाखिल खारिज का मामला अधिक होता है. उन्होंने लोगों से इधर-उधर न जा कर प्रत्यक्ष रूप से सक्षम प्राधिकार के पास जाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे समस्या का शीघ्र निष्पादन संभव होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यदि दाखिल खारिज अस्वीकृति का मामला है तो सीधे भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय जाएं. जबकि जमाबंदी में सुधार का मामला हो तो अपर समाहर्ता के न्यायालय में मामला दायर करें.

जन संवाद के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि 1903 के बाद पहली बार भूमि के सर्वे का कार्य किया जा रहा है. लगान रसीद को अब कहीं से भी ऑनलाइन कटवाया जा सकता है और म्यूटेशन भी ऑनलाइन हो गया है.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय कई अन्य पदाधिकारी सहित वरीय उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय उपस्थिति थे.

परबत्ता के माधवपुर पंचायत में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास पर चर्चा को लेकर परबत्ता प्रंंखड के माधवपुर पंचायत के दुरनसिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधवपुर में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी ने लोगों को जानकारी दिया. इस अवसर पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को देना है. साथ ही लोगों के सुझाव को भी ध्यान में रखा जाएगा और यह कार्यक्रम सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि परबत्ता प्रंंखड आकांक्षी प्रखंड के लिए चयनित हुआ है और इस प्रखंड के सभी पंचायतों में 40 विभिन्न बिंदुओं पर विभिन्न विभागों के तहत कार्य किया जाना है. विकास के कई पैमाने पर आकांक्षी प्रखंडों को विकसित प्रखंड की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा.

मौके पर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने कहां कि यह कार्यक्रम लोगों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है और इससे पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने विद्यालयो में शिक्षकों को कमी, पैक्स को सुदृढ़ करने, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बिजली व दवाई की कमी, पंचायत में डेंगू से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने जैसी समस्याओं को रखा मौके पर बीईईओ रेणु कुमारी, पंचायत सचिव, पीएचडी , मनरेगा, स्वास्थ्य, कृषि, आईडीएस आदि विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!