Breaking News

लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव में बदमाशों ने एक लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. मृतक सिरजापुर निवासी वेदानंद चौधरी का पुत्र 23 वर्षीय रितेश कुमार बताया जाता है. रितेश को बदमाशों ने उस वक्त निशाने पर लिया, जब वह घर से खाना खाकर 200 मीटर दूरी पर स्थित अपनी दुकान पर सोने के लिए पहुंचा था. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने रितेश को कान के बगल में एक एवं सीने में दो गोली मार फरार हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रितेश को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आवश्यक औपचारिकता पूरी कर पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना का कारण मृतक का कुछ दूसरे युवकों के साथ चला आ रहा आपसी रंजिश को भी बताया जा रहा है. हलांकि थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि सारे बिंदुओं की जांच एवं परिजनों के बयान पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और घटना में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के बाद से ही मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मानें तो रितेश बहुत ही साहसी लड़का था. घटना को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं. रितेश तीन भाईयों में सबसे छोटा था और कहा जा रहा है कि लकड़ी के व्यवसाय में उन्होंने अपनी एक अलग साख बना ली थी.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!