Breaking News

केन्द्र सरकार का महिला आरक्षण बिल महज एक जुमला : देवमुनि सिंह यादव

लाइव खगड़िया : बिहार सरकार के पिछड़ा आयोग के सदस्य देवमुनि सिंह यादव और वीरेंद्र कुशवाहा पूर्णिया से लौटने के क्रम में राजद के जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान देवमुनि सिंह यादव ने कहा कि नये संसद भवन में महिला आरक्षण बिल केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गया है, वह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महज एक जुमला है. महिला आरक्षण बिल पहले भी पेश किया जा सकता है. लेकिन जब चुनाव का कुछ माह शेष बचा तो महिला बिल पेश किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह महिला आरक्षण बिल जनगणना के बाद 2026 से लागू किया जायेगा और इसे 2024 में लागू नहीं किया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है. जबकि देश में सबसे अधिक आबादी इन्हीं वर्ग के महिलाओं का है.

वहीं बिहार पिछड़ा आयोग के सदस्य वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा संविधान तो खुद में एक जीवित दस्तावेज है. जिसे बनाने में लगभग तीन साल लगे. लेकिन उसका स्वरूप आज तक बदलता आ रहा है. फिर नए संविधान की बात कहां से आ गयी ? यह तो कल भी नया था और आज भी नया ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए प्रावधानों की अनेक बार आलोचनाएं हुई, लेकिन किसी ने आज तक नये संविधान की बात नहीं कही.

मौके पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्ग के व्यक्तियों का लगातार राजद से जुड़ना पार्टी की ए टू जेड की नीति और पढ़ाई-लिखाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से ही हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज़ बनने और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. पार्टी विभिन्न पृष्ठभूमियों और व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के जुड़ने से प्रत्येक वर्ग की जरूरतों के अनुरूप प्रभावशाली नीतियों को बनाने और उन्हें लागू करने में विश्वास रखती है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विकास मित्र का वेतन दुगुना करते हुए पच्चीस हजार रुपये कर दिया. साथ ही टोला सेवक और तालीमी मरकज का वेतन भी दोगुना करते हुए बाइस हजार कर दिया. ऐसे में वे निश्चय ही सिर्फ काम में विश्वास करते हैं और किसी जुमलेबाजी में नहीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद पप्पू यादव, दीपक चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो डॉ संजय मांझी, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, छात्र नेता रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!