शराबी द्वारा कोर्ट में हंगामा,बोला – शराब मिलता है तब तो पीते हैं
लाइव खगड़िया : जिले के सिविल कोर्ट में बुधवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर सीधे स्पेशल जज उत्पाद के कोर्ट में घुसकर हंगामा खड़ा करने लगा.शराबी के सिर पर शराब का नशा चढकर बोल रहा था और कहता ही जा रहा था कि…साहब शराब मिलता है तब तो पीते हैं.मेरा बेल कल हुआ है,शराब मिलता है तब तो पीते हैं.कोर्ट में हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.युवक की पहचान रहीमपुर पचखंट्टी के दीपक सिंह के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ही मुफस्सिल थाना की पुलिस शराब के ऩशे में पकड़े जाने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और वो उस मामले में एक दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था और उसके हाथ पर जेल का मुहर भी लगा हुआ था.बहरहाल यह मामला कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़ा कर रहा है.