Breaking News

विभिन्न स्कूलों में आईसीटी लैब का विधायक ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधानसभा के परबत्ता और गोगरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्या रूपौली, मध्य विद्यालय वैसा, टी. एन. उच्च विद्यालय शिरनियां, कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर, भगवान हाई स्कूल गोगरी, मध्य विद्यालय उसरी, मध्य मकतब गोगरी, के बी एस उच्च विद्यालय गौछारी, मध्य विद्यालय महद्दीपुर, मध्य विद्यालय तेहाय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लग़ार, सार्वजनिक रामावती उच्च विद्यालय तेमथा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करना, मध्य विद्यालय शिरोमणि टोला नयागांव के स्कूलों में आईसीटी लैब (स्मार्ट क्लास) का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने मंगलवार को फीता काटकर किया. साथ ही लैब का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता विधान सभा क्षैत्र अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को भी आने वाले दिनों में सरकार स्मार्ट क्लास और आईसीटी लेब की सुविधा देगी. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा समय की आवश्यकता है. स्कूली विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिले, इसके मद्देनजर आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किए जायेंगे. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के सुन्दर निमार्ण के लिए कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरुरी है. साथ ही सभी विद्यालयों में पानी व शौचालय की सुविधा हो इसके लिय वे लगातार प्रयासरत हैं.

मौके पर प्रधानाध्यापक गिरधारी कुमार नवीन, दिलीप कुमार भगत, अनिल कुमार, रुस्तम अली, पुष्पा कुमारी, विजय कुमार निराला, अमीन असगर, अरुण कुमार, उमेश प्रसाद शर्मा, विनीता कुमारी, सुनील कुमार, अजित कुमार, राजेश सुमन, जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, गौतम पोद्दार, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, समिती प्रतिनिधि लालरत्न कुमार, माया राम मंडल, गौतम सिंह, रवि यादव, परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, एमएलसी प्रतिनिधि राजू कुमार, गोगरी प्रमूख प्रतिनिधि संजय यादव, उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी, नीलेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!