Breaking News

बाढ़ का पानी पार करने के दौरान चारा लेकर लौट रहा पशुपालक डूबा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के इमादपुर लतामबारी गांव के समीप गंगा नदी के बाढ़ की पानी पार करने के दौरान लतामबारी निवासी 52 वर्षीय पशुपालक नवल किशोर मंडल उर्फ नेपल मंडल के डूबने की खबर है. घटना बुधवार की संध्या की बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार नेपल मंडल रोज की तरह अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान नदी पार करते समय वह पानी की तेज धार के साथ बह गया. घटना को आसपास उपस्थित लोगो ने जब देखा तो सभी ने शोर मचाया. हलांकि नेपल मंडल को बचाने के लिए कुछ लोग भी नदी की धार में कूदे. लेकिन तब तक वो पानी की तेज धार में बह गया.

घटना के बाद स्थानीय तैराक लापता की तलाश में जुटे हुए हैं. लेकिन समाचार प्रेषण तक उनकी बरामदगी नही हो सकी थी. घटना की खबर मिलते ही गोगरी सीओ रंजन कुमार ने भी स्थानीय गोताखोरों को घटना स्थल पर भेजा. घटना से नेपल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि पशुपालक नेपल मंडल एक कुशल तैराक भी था. बावजूद इसके वो हादसे का शिकार हो गए. इधर गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को भेजा गया है.

Check Also

अनुराधा व विजय निराला को मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार

अनुराधा व विजय निराला को मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार

error: Content is protected !!