विद्या के मंदिर में महाभारत, पुलिस तक पहुंचा मामला
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कहने को तो यह विद्यालय विद्या का मंदिर था. लेकिन शुक्रवार को इस मंदिर से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई कि वह किसी अखाड़ा की याद दिला गई. दरअसल स्कूल परिसर में ही महाभारत शुरू हो गया. हेडमास्टर और शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने एक शिक्षिका की पिटाई कर दी.
मामला जिले के चौथम प्रखंड के मिडिल स्कूल भरपुरा का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर चौथम थाना की पुलिस को पहुंचना पड़ा और फिर मामले को शांत कराया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मिडिल स्कूल के भरपुरा के हेडमास्टर दया नंद कुमार ने शिक्षिका प्रियंका कुमारी को कुछ काम दिया था. लेकिन इस कार्य में शिक्षिका से कुछ गलती हो गई. जिसके बाद हेडमास्टर का पारा गर्म हो गया. जिसका शिक्षिका ने विरोध किया तो हेडमास्टर ने उनकी पिटाई कर दी. घटना में शिक्षिका घायल है गई.
स्कूल में मारपीट की घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह को दिया गया और थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई शिवेंद्र राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मामला को शांत कराया गया. इधर मामले पर हेडमास्टर दया नंद कुमार ने बताया है कि शिक्षिका ने उन पर चप्पल उठा दिया. जिसके बाद उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया.
मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ने थाना में आवेदन देकर आरोपित हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है. इधर चौथम बीईओ अरविंद कुमार ने कहा है कि मामले की जांच किया जाएगा. स्कूल में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी.