पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद कैप्टन आनंद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के मैदान में शहीद कैप्टन आनंद के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं उपस्थित शिक्षाविद्, स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र- छात्राओं ने शहीद के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर नयागांव शिरोमणि ढाला चौक पर शहीद आनंद चौक का बोर्ड लगाया गया और नयागांव शिरोमणि ढ़ाला, सतखुट्टी जाने वाली मुख्य सड़क का नाम कैप्टन शहीद आनंद मार्ग रखा गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, मध्य विद्यालय नयागांव के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश बम, प्रभाष कुमार, हरे कृष्ण कुमार, बिमलेंदू शेखर, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के प्रधानाध्यापक प्रभाष चंद्र राय, शिक्षक गंगेश गुंजन, निरंजन झा, बृजेंद्र कुमार, उमाशंकर सिंह, संतोष कुमार, जदयू नेता मिथिलेश कुमार, कांग्रेस के अभिमन्यु कुमार सहित स्कूल के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. इस अवसर पर शहीद कैप्टन आनंद की माता-पिता जैसे ही अपने पुत्र के स्मारक की तरफ बढ़े दोनों के आंखें नम हो गई. मां ने शहीद बेटे की आदमकद प्रतिमा पर तिलक लगाया और नम आंखों से बेटे के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.
उल्लेखनीय है कि जिले के परबत्ता प्रंंखड के नयागांव शिरोमणि टोला निवासी बिहार पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत रामविलान्त सनगही उर्फ मधुकर व ममता देवी के पुत्र भारतीय सेना में कार्यरत कैप्टन आनंद 17 जुलाई 2022 की देर रात जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हो गए थे. आनंद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर 07 दिसंबर 2019 को शामिल हुए थे. 2015 में वे एनडीए की परीक्षा में सफल हुए थे और फिर तीन वर्षों की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर शामिल होने का अवसर मिला था.