केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रखंड मुख्यालयों में महागठबंधन का धरना
लाइव खगड़िया : केन्द्र की भाजपा सरकार के नीतियों खिलाफ जिले के सभी सातों प्रखण्ड मुख्यालयों में गुरूवार को महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के द्वारा संयुक्त रूप से धरना दिया गया. इस दौरान जदयू, राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एवं माले के कार्यकर्त्ताओं ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
सदर प्रखण्ड मुख्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने एवं मंच संचालन जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया. वहीं संबोधित करते हुए खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसी भी मायने में देश हित में नहीं है. जिसे सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है. जबकि पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि मोदी शासन में महिलाएं, युवा, किसान पीड़ित हैं और महंगाई और बेरोजगारी बीजेपी को ले डुबेगी. वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश को गर्त में ले जा रही है और लुढ़कते रूपये के बीच विदेशी कर्ज साल दर साल बढ़कर 620.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. अपने नौ साल के शासन काल में बीजेपी सरकार ने 85 लाख करोड़ के कर्ज सू देश डूबो दिया है. देश में जाति व धर्म में लड़ाई कराने की साजिश चल रही है. ऐसी जन विरोधी बीजेपी सरकार को जनता 2024 में सबक सिखायेगी.
इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश नहीं अडानी-अंबानी के साथ हैं. यह सामंती सरकार समाजवादी और समता व्यवस्था को ध्वस्त कर तथा संविधान व लोकतंत्र को मिटाकर राजतंत्र स्थापित करने की चाल चल रही है.
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महागठबंधन के नेताओं ने जातिगत गणना कराने, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, संविधान- लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, दलित -गरीबों की आवास- खाद्य व अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दुगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने व इसका विस्तार सभी फसलों तक करने और उन्माद-उत्पाद की राजनीति पर रोक लगाने सहित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने जैसे मुद्दों को उठाया. धरना-प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा .
मौके पर पंकज कुमार, नरेश सहनी, कुन्दन कुमार सिन्हा, प्रफुल्ल चन्द्र घोष, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अभय वर्मा, सुरेन्द्र महतो, अरूण कुमार, प्रभाकर सिंह, चन्द्रशेखर वर्मा, नीलम वर्मा, शम्भु झा, पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, अजय मंडल, उमेश सिंह पटेल, अरविन्द मोहन, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, लाली पासवान, शहावउद्दीन, जुल्फीकार, रूस्तम अली, फिरदोस आलम, नवल किशोर यादव, जीयाउल हक, सुभाष चन्द्र बोस, प्रमोद यादव, पंकज यादव, सुनील यादव, अजीत सरकार, रामविलाश वर्मा, सुरेन्द्र महतो, मिथलेश केशरी, संदीप केडिया, मक्खन साह, अविनाश पासवान, राजेश सिंह मुखिया, मनोज कुमार सिंह, पंकज चौधरी, जीतेन्द्र पटेल, मुनमुन सिंह, अजय ठाकुर, नीरज यादव, मनोज चौधरी, अनुज शर्मा, उदय कुमार यादव, रोशन चन्द्रवंशी, प्रकाश राम, नीतीश सिंह पटेल, सिद्धांत छोटू सिंह, अरविन्द सिंह, राजा चौधरी, ललित चौधरी, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, इशरत खातून, पूनम जयसवाल ने भी संबोधित किया.