भष्टाचार उन्मूलन मंच ने चिकित्सक के प्रमाण-पत्र पर लगाया प्रश्न-चिन्ह
लाइव खगड़िया : भ्रष्टाचार उन्मूलन मंच के द्वारा जिले के परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविदा पर नियुक्त एक चिकित्सक के पंजीयन पत्र का फर्जी होने का आरोप लगाया गया है.इस संदर्भ में मंच के अध्यक्ष संजू कुमार,उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी,सदस्य श्रवण राय,उदय कुमार,राकेश कुमार,शिवशंकर प्रसाद द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय को देते हुए मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मामले के जांच की मांग किया है.साथ ही मंच के द्वारा आवेदन में उल्लेखित किया गया है कि उक्त चिकित्सक का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का पंजीयन पत्र अवैध है.वहीं चिकित्सक के पंजीयन संख्या का जिक्र करते हुए बताया गया है कि संविदा पर नियुक्त चिकित्सक ने अपनी नियुक्ति के सम़य अपना जो पंजीयन संख्या घोषित किया है वो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के वेबसाइट के अनुसार पटना के बेली रोड के एक चिकित्सक का है.साथ ही मंच के द्वारा चिकित्सक के द्वारा प्राइवेट प्रेक्टिस के दौरान अपने पुर्जे पर पंजीयन संख्या का उल्लेख नहीं किये जाने को भी भारतीय चिकित्सा परिषद के नियमों का उल्लंघन होने की बातें कही गई है.वहीं मंच के पदाधिकारियों ने मामले की जांच व जांच पूरी होने तक चिकित्सक को अस्पताल की ड्यूटी से अलग करने एवं दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.बहरहाल मंच के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के उपरांत ही सामने आयेगा.