
स्नान करने के दौरान कोसी नदी में डूबा युवक, खोजबीन जारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा ओपी के प्रयागी के समीप कोसी नदी में स्नान करने के दौरान गुरुवार को एक युवक लापता हो गया. लापता युवक सुभाष यादव का पुत्र 22 वर्षीय नीतीश कुमार बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक मवेशी को कोसी नदी में स्नान कराकर खुद भी स्नान करने लगा. बताया जाता है कि इस दौरान ही पांव फिसलने से वे गहरे पानी में चला गया. कोसी घाट पर उपस्थित लोगों ने युवक को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया. इस बीच वो नदी की तेज धारा में बह गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नदी में युवक की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नही चल सका.
घटना की जानकारी मिलते ही पौरा ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय तैराक को नदी में युवक को खोजने में लगाया गया. इधर घटना पर गोगरी सीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को खबर दी गई है. घटना से लापता युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.