Breaking News

चैती दुर्गा मेला का राजद नेता ने किया उद्धाटन

लाइव खगड़िया : जिले के जलकौरा के मनबोधतोला में आयोजित चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन राजद नेता चन्दन यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के संदेश को अमल करते हुए सभी को जाति व धर्म से उपर उठकर समाज व देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए. आज जरूरत है कि सभी भेदभाव को भुलाकर श्री राम प्रभु के नक्शे कदम पर चलते हुए आपस में भाईचारा और एकता बनाते हुए देश को देशांतर में एक नई ऊंचाई पर ले जाने की.

साथ ही उन्होंने कहा कि आज यह संकल्प ले कि हम कभी धर्म व जातिवाद के नाम पर आपस में नही उलझेंगे. इस अवसर पर युवा राजद के प्रभास यादव, शंभू यादव, रणवीर यादव, विकाश साह, चन्दन साह, प्रल्हाद साह, ललन यादव, बलराम महतो, छोटू यादव, विनय तांती, रणधीर पासवान सहित राजद के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

error: Content is protected !!