भाई-बहन ने मिलकर लिख दी सफलता की नयी गाथा, एक साथ पास की गेट परीक्षा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आईआईटी की गेट परीक्षा में जिले के परबत्ता प्रंंखड के डुमरिया बुजुर्ग निवासी प्रो राजेश चौधरी व प्राचार्य निवेदिता शर्मा की पुत्री स्वाति चौधरी एवं पुत्र केशव चौधरी को सफलता मिली है. स्वाती ने आईआईटी गेट परीक्षा में 65वां एवं केशव ने 247वां रेंक प्राप्त किया है.
साथ ही डुमरिया खुर्द निवासी मुकेश कुमार मिश्र व रीना मिश्रा की पुत्री भावना भारती को भी आईआईटी गेट परीक्षा में सफलता मिली है और उन्होंने 710वां रैंक हासिल किया है. भावना भारती ने दसवीं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सुर्यगढ़ा लखीसराय से एवं इंटर (साइंस) बालिका विद्या पीठ लखीसराय से पास किया था. जबकि स्नातक सुन्दरवती महिला कॉलेज भागलपुर से एवं पीजी साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया से की थी.
उधर खगड़िया में कार्यरत आईटी मैनेजर बमबम कुमार ने भी आईआईटी गेट परीक्षा में कम्यूटर साइंस विषय से 200वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी सफलता पर जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, प्रितम प्रियदर्शी, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, राहुल राज, पूर्व प्रमुख सुनिता देवी, मारूति नंदन मिश्र, निलेश कुमार, मनोज सिंह, शाबूल अली, डॉ अविनाश, कृष्ण कांत झा, शिक्षक मो रियाजउद्दीन, प्रभाष कुमार, विनोद बिक्की, अनिल कुमार, मनीष कुमार, पुनम झा, अनुराधा मिश्र, दुर्गा रानी, रविशंकर चौधरी, कृष्ण कन्हैया, कृष्णनंदन झा, सरोज कुमार, अमरजीत, विजय कुमार राय, अमर कुमार पाठक, पंकज मिश्रा , साकेत रमण, आलोक कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी है.