
पिकअप ने बाइक को लिया चपेट में, एक की मौत व दूसरा घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर पटेल नगर गांव के समीप शनिवार को तेज रफ्तार की अनियंत्रित पिकअप ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक की इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव निवासी पलट सिंह के पुत्र 46 वर्षीय नेपल सिंह के रूप में हुई है. जबकि घायल भी उसी गांव के चतुरी सिंह के पुत्र राज करण बताया जाता है. जिनका इलाज बेगूसराय में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों एक बाइक से सोनवर्षा घाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पटेल नगर गांव के समीप पीछे से आ रही एक पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल से भी नेपल सिंह को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर नेपल सिंह का शव तेगाछी गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.