Breaking News

सुदूरवर्ती इलाके का यह संस्थान दे रहा है बेहतर परिणाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (दिसंबर 2022) का परीक्षा परिणाम दिनांक 3 मार्च को घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में जिले के परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत के थेभाय में सरस्वती कोचिंग सेंटर के कई छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. संस्थान के संचालक डॉक्टर प्रद्युम्न ने बताया है कि परीक्षा में सरस्वती कोचिंग सेंटर थेभाय के दर्जनों छात्रों ने अपना परचम लहराया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सेंटर वर्ष 2018 से चल रहा है और इस संस्था से प्रत्येक वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 10 से 12 प्रतिभागी निश्चित रूप से सफल होते आ रहे हैं और आज की तारीख में 2 दर्जन से अधिक अभ्यार्थी शिक्षक बन चुके हैं.

डॉक्टर प्रदुमन कुमार वर्तमान में मध्य विद्यालय थेभाय के शिक्षक हैं और उनके द्वारा सुदूरवर्ती गांव में संचालित कोचिंग सेंटर इन दिनों चर्चाओं में है और शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्थान के प्रदर्शन की विशेष चर्चाएं हैं. इस सेन्टर से तैयारी कर निर्मल कुमार निरंजन (थेभाय), श्वेता कुमारी (थेभाय), सौरभ कुमार (थेभाय), लंकीता कुमारी (थेभाय) निवास कुमार (शहर बन्ना), अमन कुमार (लक्ष्मीपुर), शिपु कुमारी (नवटोलिया कोलवार), आशा कुमारी (थेभाय), अभिजीत कुमार (महदीपुर), मंतोष कुमार (हरदासपुर), अंकेश कुमार (हरदासपुर) आदि ने बाजी मारी है.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!