बिजली की दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा (रा) ने दिया धरना
लाइव खगड़िया : बिजली की दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा रामविलास ने गुरूवार को समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. वहीं बिजली के दर में कटौती की मांग को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई. इस क्रम में बिजली दर में तीस प्रतिशत की कमी करने एवं गरीबों किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग की गई.
मौके पर संबोधित करते हुए लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि देश के कई राज्यों में सस्ती और फ्री बिजली दिया जा रहा है. लेकिन बिहार सरकार अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक महंगी दरों पर बिजली दे रही है. जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. जिसे लोजपा (रा) बर्दाश्त नही करेगी. वहीं प्रदेश महासचिव रतन पासवान ने कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल चल रहा है और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के जनता की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में आने वाले समय में चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार मे सरकार बनेगी. जबकि जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने यदि सरकार बढी हुई बिजली दर को वापस नही करती है तो पार्टी और भी बड़ा आंदोलन करेगी. मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, लोजपा युवा के जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान आदि ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, एसटीएससी सेल के जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजीत पासवान, अफरोज आलम सहित पांच सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी के नाम लिखे गए मांगपत्र डीडीसी को सौंपा.
धरना-प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, रविन्द्र पासवान, पवन पासवान, मोहन सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामप्रित गुप्ता, किसान सेल के जिला अध्यक्ष जयनारायण सिंह, महिला सेल के जिला अध्यक्ष शोभा देवी, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष विनय वर्मा, लेवर सेल के संजीव कुमार झा, लोजपा नेता गौतम पासवान, प्रखंड अध्यक्ष नवल कुमार, मंटू पासवान, अरुण यादव, विनोद पासवान, आकाश कुमार, शंभू यादव,प्रियांशु कुमार, मनोरंजन सिंह, भागरथी पासवान, राजकुमार पासवान, अंजू देवी आदि मौजूद थे.