सृष्टि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे सृष्टि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप सह कार्यालय में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई. आग इतना भयावह था कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबारा स्पष्ट रूप से देखा गया. लेकिन गनीमत रही कि बड़ी घटना के बावजूद सभी कर्मी सुरक्षित बेस कैंप से बाहर निकलने में कामयाब रहे. हालांकि घटना में कंपनी को लाखों रुपए की क्षति का अनुमान प्रारंभिक तौर पर लगाया जा रहा है.
घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया. बाद में गोगरी एवं पसराहा से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना से दलबल के साथ पहुंचे पीएसआई रोशन प्रसाद ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भीड़ को घटनास्थल से दूर हटाया. कर्मियों की मानें तो किचन सेड में शार्ट सर्किट से सबसे पहले आग लगी. जो देखते ही देखते कंपनी के कार्यालय सहित पास के केमिकल गोदाम तक जा पहुंचा और पूरा परिसर आग की चपेट में आ गया. मौके से सभी बड़े वाहनों को भी बाहर निकाला गया. लेकिन घटना में दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया. साथ ही कार्यालय में रखे जरूरी कागजात, कंप्यूटर एवं कुछ लैपटॉप भी आग की भेंट चढ़ गया.
बता दें कि सृष्टि कंस्ट्रक्शन कंपनी अगुआनी -सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य में लगे एसपी सिंगला के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में जुटी है. जिसका स्थानीय स्तर पर मुख्यालय खीराडीह गांव के समीप है. वहीं कंपनी के मुख्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. जिसके बाद किचन सेड में रखे सिलेंडर ब्लास्ट करने से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. जिसका आंकलन किया जाएगा.
आग जैसी आपदा से बचाव का नहीं था उपाय
भले ही सृष्टि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में लगी आग पर काबू पा लिया गया हो, लेकिन यहां की सुरक्षा इंतजाम को लेकर कंपनी के ऊपर कई सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि उक्त कंपनी में सैकड़ों कर्मी कार्यरत हैं और बेस कैंप में ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण किया गया था. ऐसे में कंपनी के द्वारा सुरक्षा उपायों को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. कुछ कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कैंप में रहने आदि का भी समुचित इंतजाम नहीं था और जैसे-तैसे लोग ड्यूटी के बाद इसी प्लांट में आराम करने के लिए आते थे.
परबत्ता में फायर स्टेशन स्थापित करने की उठने लगी है मांग
आग जैसी आपदा से बचाव को लेकर परबत्ता प्रखंड सहित नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित इंतजाम नहीं है और छोटी-बड़ी घटना होने पर पसराहा एवं गोगरी से अग्निशमन दस्ता पहुंचते हैं. लेकिन तब तक बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हो जाती है. ऐसे में परबत्ता थाना में स्थाई तौर पर फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग उठने लगी है. ताकि समय रहते आग जैसी आपदा पर तत्काल काबू पाया जा सके. बताया जाता है कि परबत्ता में फरवरी माह में आग लगने की यह तीसरी घटना है.