पुलवामा के शहीद वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महद्दीपुर के छात्र-छात्राओं ने 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया. वहीं छात्र -छात्राओं ने केंडिल मार्च निकालकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ‘शहीदों की कुर्बानी नही भुलाई जाएगी’, ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. मौके पर अभिनव कुमार, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार, शिवम कुमार, मोनू कुमार, मानवी कुमारी, शांभवी कुमारी, गार्गी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, शबनम कुमारी, दीक्षा कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इधर परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में मंगलवार को पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया गया. वहीं बच्चों और शिक्षकों ने पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों को याद करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर शिक्षक बिट्टू कुमार मिश्रा, प्रशांत कुमार सुमन, सबीना खातून, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, ऋषि कुमार, सुमन शर्मा, वंशिकाश्री सहित कई छात्र मौजूद थे.
उधर मथुरापुर में युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर अविनाश चंद्र चौधरी, राम कुमार चौधरी, सुदर्शन भारद्वाज, अजीत सिंह, नीलेंदु सिंह, राहुल चौधरी, रतन सिंह, सन्नी सिंह, प्रेम कुमार चौधरी, उत्पल सिंह, गुरुदेव कुमार, नवनीत कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.