Breaking News

इंजीनियरिंग में पढ़ने के दौरान नीतीश देखा करते थे सिनेमा भी…

लाइव खगड़िया : समाधान यात्रा के क्रम में खगड़िया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के अलौली के रौन में इंजीनिरिंग कॉलेज का उद्घाटन के दौरान अपनी बचपन की यादों में खो गए. वहीं बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि उन्होंने भी एक जमाने में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की थी और जब वे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो सिनेमा भी देखा करते थे. लेकिन अब वे सिनेमा नहीं देख पाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यहां भी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए सिनेमा देखने का इंतजाम हो.

मौके पर सीएम ने बताया कि जहां भी इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो जाता है, वे वहां देखने के लिए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खगड़िया का इंजीनियरिंग कॉलेज काफी अच्छा बना है. यहां पढ़ने छात्र-छात्राएं आ गई है और काफी अच्छी तरह से पढ़ाई हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित प्रोफेसर व कर्मचारियों के लिए रहने का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर सीएम ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करने, जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने और जरूरत के हिसाब से पेवर ब्लाग लगाने का भी निर्देश दिया.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!