भरतखंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 150 मरीजों की हुई जांच
लाइव खगड़िया : एबीसी हॉस्पिटल भागलपुर के द्वारा रविवार को जिले के गोगरी अनुमंडल के भरतखण्ड गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ बीडी सिंह व डॉ पूजा भारती ने मैनेजर राहुल राज सहित अभिषेक, राजकुमार, लक्ष्मी, खुसबू, नीतीश आदि के सहयोग से कुल एक सौ पचास मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस क्रम में शुगर, बीपी आदि की जांच करते हुये मरीजों को मुफ्त में दवाई का भी वितरण किया गया.
मौके पर मनोरंजन कुमार, सिंटू कुमार, अजीत यादव, सनी कुमार, मंगल कुमार आदि उपस्थित थे. शिविर में डॉ बीडी सिंह ने बुजुर्गों से ठंड से बचने व गुनगुना पानी सेवन की सलाह देते गर्म व ताजा खाना खाने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने बीपी या शुगर की समस्या होने पर डॉक्टर से मिलने की सलाह दी. वहीं उन्होंने बताया कि ठंड में बीपी की समस्या लोगों को बढ़ जाती है. ऐसे में ठंड से बचना जरूरी है और खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन से शरीर को आवश्यक तत्व मिलता है, जो ठंड से लड़ने में सहायक होता है. इसके साथ ही गरम कपड़ा का भी उपयोग किया जाना चाहिए.