
NH-107 पर हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के एनएच-107 पर गुरूवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक फेरी वाले की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड़ पुल के समीप की है. मृतक की पहचान जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली गांव निवासी अरविंद भगत के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे फेरी का काम करते थे.
घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि मृतक की बाइक को पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि फेरीवाला अरविंद भगत बाइक से महेशखुंट की ओर से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को धक्का दे दी. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा.
घटना की सूचना मिलते है चौथम के बीडीओ उषा कुमारी, प्रभारी सीओ प्रज्ञा नयनम भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. साथ ही चौथम थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही दुर्घनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था.