डॉक्टर से विधायक बने डॉ संजीव ने पकड़ा सिस्टम का मर्ज, ऑपरेशन आरंभ
लाइव खगड़िया : कहा जाता है कि किसी शिक्षित के आंखों में धूल झोंकना आसान नहीं और जब शख्स एक चिकित्सक हो तो उनके लिए मर्ज को पकड़ लेना भी मुश्किल नहीं. एक डॉक्टर से विधायक बने डॉ संजीव कुमार ने सिस्टम के मर्ज को पकड़ा और मौके पर ही सर्जरी आरंभ कर दी. मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है और विधायक के ऑपरेशन के जद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ही आये हैं.
दरअसल परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार बुधवार को परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा धर्मेन्द्र कुमार चौधरी का वगैर छुट्टी स्वीकृत हुए दो दिनों से अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया. बताया जाता है कि डा धर्मेन्द्र कुमार चौधरी अपने मेज पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा प्रभारी के नाम से एक आवेदन छोड़ गए थे.
वहीं विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों तथा मरीजों से पूछताछ में पाया कि डा धर्मेन्द्र कुमार चौधरी आए दिन बिना बताए अवकाश पर रहते है और उन्हें जब अवकाश पर जाना होता है तो कार्रवाई की जद से बचने के लिए इसी तरह की चिट्ठी बना कर कार्यालय में छोड़ जाते हैं. लेकिन नियमानुसार अवकाश के लिए उच्च पदाधिकारी से पत्राचार नहीं करते तथा छुट्टी से लौटने पर उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते है.
मिली जानकारी के अनुसार मामले को विधायक ने गंभीरता से लिया है और उनके निर्देश पर डा धमेन्द्र कुमार चौधरी का छुट्टी से संबंधित सारे आवेदन को परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकरी के द्वारा जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर स्वास्थ्य केन्द्र के कई कर्मचारियों का कई दिनों से छुट्टी पर रहने और उपस्थिति पंजी में कुछ भी अंकित नहीं रहने की बातें सामने आई. जिससे कर्मी के बिना जानकारी दिए छुट्टी पर जाने और छुट्टी से लौटने के बाद पुनः उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेने के अंदेशे को जन्म दे गया है.