Breaking News

50 लाख की लागत से बायो गैस प्लांट का होगा निर्माण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड 12 में 50 लाख की लागत से बायोगैस प्लांट का निर्माण किया जाएगा. प्लांट के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

मौके पर डीएम ने बताया कि जिले में पहला बायोगैस का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया है. इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनिल सिंह एवं मंच संचालन राकेश कुमार ने किया.

मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड के रामनगर गांव में स्थापित होने वाला बायोगैस प्लांट लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के गोवर्धन योजना के तहत जैविक कचरे से बायोगैस परियोजना से बनाया जाएगा. इस योजना से प्रत्येक पंचायत के 4 वार्ड में स्ट्रीट लाइट में बायोगैस से रोशनी की जायेगी. जैविक कचरे से बने बायोगैस उत्पादन हुए गैस को 25 घर तक पहुंचाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं का गोवर प्लांट तक पहुंचाने वाले व्यक्तिको रुपया भी दिया जाएगा.

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!