प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
लाइव खगड़िया : मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक दया निधान पांडेय सोमवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन कार्यों की समीक्षा के लिए मध्य विद्यालय रहीमपुर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने आयुक्त को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. आयुक्त ने मध्य विद्यालय रहीमपुर स्थित मतदान केंद्र सहित आसपास के क्षेत्रों के 10 बूथ लेवल ऑफिसर एवं स्थानीय मतदाताओं से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बीएलओ के कागजातों विशेषकर मतदाता सूची, बीएलओ रजिस्टर, भरे गए प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 की जांच किया.
निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और उनसे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बहाल करने का अनुरोध किया. वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ के क्षेत्र भ्रमण की मॉनिटरिंग करने एवं मतदाता सूची के साथ आधार संख्या अद्यतनीकरण कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं बताया गया कि जिले में 55 प्रतिशत मतदाताओं का आधार मतदाता सूची के साथ जोड़ा जा चुका है और शेष मतदाताओं का आधार संख्या प्राप्त करते हुए इस कार्य को पूर्ण करना है.
मौके पर आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदाता सूची के खराब एवं अस्पष्ट फोटो को शुद्ध कराने एवं मतदाता सूची में दर्ज 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का प्रमाणीकरण कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बताया कि 01.जनवरी 23 के अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत 8 दिसंबर तक निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, विलोपन एवं संशोधन कराने के लिए प्रपत्र एवं दावा आपत्तियां प्राप्त करनी है.
आयुक्त ने निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करते हुए लिंगानुपात में सुधार करने एवं सभी बीएलओ को 8 दिसंबर तक घर-घर भ्रमण कर सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने हेतु प्रपत्र 6 भरकर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया.
मौके फर खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, अलौली विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकत, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खगड़िया प्रशांत कुमार सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बीएलओ उपस्थित थे.