परबत्ता व गोगरी में विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
लाइव खगड़िया : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के परबत्ता और गोगरी प्रखंड में स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा शनिवार को विधायक निधि की कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इस क्रम में नगर पंचायत परबत्ता में पीडब्ल्यूडी मस्जिद से चंद्रकमल विवाह भवन तक नवनिर्मित सड़क, तेमथा राका ग्राम में युगल किशोर साह के घर से मखानी साह के घर तक नवनिर्मित सड़क, कबेला पंचायत कबेला ग्राम में हाई स्कूल से स्वर्गीय जनार्दन कुंवर के घर तक नवनिर्मीत पीसीसी सड़क एवं बलहा गांव में बैठका का उद्घाटन विधायक के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा परबता विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य लक्ष्य है और परबता विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं का काम तेजी से चल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. इस कड़ी में छात्र, मजदूर, युवा, किसान एवं महिलाओं के प्रति भी ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ सरकार काम कर रही है.
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, मिडिया प्रभारी साकेत कुमार, जदयू नेता मनमन बाबा, मुखिया बबलू सिंह, लल्लू मियां, माया राम मंडल, गौतम सिंह, राहुल राज, गौरव चौधरी आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

