Breaking News

जयंती पर याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रामगंज (संसारपुर) स्थित प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर के पैतृक आवास परिसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 108वीं जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता समिति के वरीय सदस्य व अखिल भारतीय पासवान उत्थान परिषद् के संयोजक सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान ने एवं मंच संचालन अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् के बिहार प्रदेश महासचिव सह जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.

इस अवसर पर अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान एवं मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर के प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान ने अतिथियों का स्वागत किया. जबकि समारोह का उद्घाटन आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम व प्रोफेसर तरूण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.

मौके पर वाणिज्यकर पदाधिकारी धर्मदेव कुमार पासवान, सहायक वाणिज्यकर पदाधिकारी आशीष कुमार पासवान, प्रोफेसर तरूण प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम ने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रूप जाने जाते हैं. वहीं शिक्षा की महत्ता पर बल देते हुए उनके सपने को साकार की बातें कही गई.जबकि
राम लखन प्रसाद पासवान, सत्यनारायण पासवान, बालकिशोर पासवान, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री आदि ने स्वर्गीय शास्त्री के जीवन वृत्त, उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें महान विभूति बताया.

समारोह को सेवा निवृत शिक्षक कवि सूर्य कुमार पासवान, सेवा निवृत्त शिक्षक कवि सुखनन्दन पासवान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के सचिव चन्द्रशेखर मंडल, बिन्दा राय पासवान, डॉ.पुरातन गांधी, सेवा निवृत शिक्षक महेन्द्र पासवान, आरपीएफ के एएसआई अजय कुमार राय, संजय पासवान अधिवक्ता, रामसुचित पासवान एवं सच्चिदानन्द पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!