Breaking News

झूलनोत्सव से माहौल हुआ भक्तिमय

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न मंदिरों में झूलनोत्सव से क्षेत्र में महौल भक्तिमय है. इधर परबत्ता प्रखंड के खजरैठा में स्थित अतिप्राचीन भगवान श्रीराम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम में इलाके के नामचीन संगीत कलाकार नरेंद्र उर्फ मंटू महंत के द्वारा प्रसंग के साथ मधुर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां “चलो देखें सिया रघुवीर झूलनवा झूली रहें” गीतों पर श्रोताओं ने तालियों के साथ जमकर ठुमके लगाए. झूलनोत्सव के प्रथम दिन मंटू महंत ने झूलन की विशेषता, दूसरे दिन अतिथि सत्कार प्रसंग के साथ भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में श्रोताओं की भीड़ उमड़ती रही. वहीं मंटू महंत के भावपूर्ण भक्ति संगीत का ध्वनि विस्तार यंत्र के प्रसारण से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है.

झूलनोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को भगवान श्री राम विवाह फुलबाड़ी प्रसंग के साथ भक्ति संगीत की प्रस्तुती की गई. जबकि चौथे दिन गुरुवार को धनुष यज्ञ प्रसंग एवं पांचवें दिन शुक्रवार को राम विवाह के साथ पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम का समापन हो जाएगा. दूसरी तरफ कबेला ठाकुरबाड़ी में भी झूलनोत्सव कार्यक्रम में भक्ति की सरिता बह रही है.

Check Also

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व ‘भैया दूज’

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व 'भैया दूज'

error: Content is protected !!