योजनाओं की जांच करने पहुंचे बीडीओ को ग्रामीणों ने घेरा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ उत्तरी पंचायत के बुद्धनगर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का जांच में पहुंचे परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार व मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार का ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि वेलोग पूर्व से बुद्घनगर में बसे हुए हैं. लेकिन आजतक उनलोगों को जमीन का पर्चा नहीं मिला है और मामले में अधिकारी से पर्चा देने का आश्वासन मिलता रहा है. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमीन का पर्चा नहीं होने के कारण उनलोगों को आवास योजना से वंचित होना पड़ रहा है.
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि वे लोग पूर्व से यहां रह रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्चा नहीं मिला है. जबकि बाद में आये कुछ लोगों को अंचल कार्यालय की मेहरबानी से पर्चा मिल गया. मामले पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या से वरीय अधिकारी को अवगत कराकर जल्द ही इसका निदान निकालने की कोशिश की जायेगी.