Breaking News

मुखिया व उप मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता आईटी भवन में मुखिया और उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ. इस अवसर पर बीडीओ अखिलेश कुमार भी उपस्थित थे. वहीं प्रशिक्षक सलील व संजीव कुमार ने मुखिया एवं उपमुखिया के कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में बताया. साथ ही योजना के संचालक की भी जानकारी दी गई.

उधर चौथम प्रखंड के मुखिया और उप मुखिया का भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. जिसमें मुखिया और उप मुखिया के कार्य, कर्तव्य और योजनाओं के संचालन के बारे में जानकारी दी. साथ हघ प्रशिक्षक नीरज कुमार निराला ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मुखिया एवं उप मुखिया को ग्रामसभा के महत्व के बारे में बताया. वहीं बताया गया की ग्रामसभा का महत्व है और ग्राम सभा में ली गई योजनाओं पर ही कार्य किया जाता है. इसके अलावा योजनाओं के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया डॉ पार्वती कुमारी, शशिभूषण कुमार, रीना कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिंस कुमार, सोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, काजल कुमारी, पुनीता देवी, मो आजम उद्दीन, विश्वनाथ रजक आदि मौजूद थे.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!