Breaking News

जिला परिषद अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनीं कृष्णा कुमारी यादव

लाइव खगड़िया : बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ की एक बैठक रविवार को पटना के होटल जिया ग्रांड के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला परिषद् अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में पंचायती व्यवस्था पर चर्चा हुई और राज्य और केंद्र के स्तर पर जिला परिषद् की समस्या को नजर अंदाज करने का मुद्दा उठा. जिसको लेकर संघ के सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया गया.

मौके पर सर्वसम्मति से खगड़िया जिला परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव जिला परिषद अध्यक्ष संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुनी गईं. साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, मीडिया प्रवक्ता पद के लिए चुनाव हुआ. इस क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बिंदु गुलाब यादव व प्रमिला देवी, प्रदेश सचिव पद पर ममता राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर पिंकी कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर गुड्डू यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता के पद पर विजय सिंह चुने गए.

Check Also

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

error: Content is protected !!