पीड़ित परिवार का दर्द बांटने पहुंचे पप्पू यादव, किया आर्थिक सहयोग
लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति गांव में बीते दिनों एक युवक की पीट – पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिवार का दर्द बांटने जाप (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव गौराशक्ति पहुंचे और उन्होंने मृतक की पत्नी एवं परिजनो से घटना की जानकारी ली. बताया जाता है पप्पू यादव ने अपराधी पर कार्रवाई को लेकर आरक्षी अधीक्षक से बात की और मामले में पुलिस द्वारा अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त किया.
जाप सुप्रीमो द्वारा मृतक हित सदा की पत्नी को सहायता स्वरूप दस हजार नगद राशि भेंट किया और इस राशि से कोई दुकान खोल लेने की सलाह दिया. ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके और बच्चों की पढ़ाई भी जारी रह सके. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि जब भी उनकी जरूरत महसूस हो बेहिचक उन्हें याद कर लें.
मौके पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जन अधिकार छात्र परिषद के नेता अंकित पौद्दार, युवा समाजसेवी सावन कुमार, जिप सदस्य सुनील चौरसिया, मुखिया राजेश कुमार, समिति विवेक कुमार, अर्जुन महतो, संजय सिंह, युवा शक्ति कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन शर्मा, अजीत कुमार पप्पू, नीरज कुमार, अमरेश कुमार यादव, कवि रंजन यादव, अशोक पंत, धारो यादव, श्याम सुंदर सिंह, परमानंद सिंह, वरुण कुमार सुमन आदि उपस्थित थे.