Breaking News

अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित चार की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित चार लोगों की जानें चली गई. अलौली थाना क्षेत्र के शुंभा गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के शुंभा गाजी घाट गांव निवासी 30 वर्षीय पिंकेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई है.

बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के उसराहा गांव में रविवार को पोखर में डूबने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान इंदल महतो के पुत्र प्रेम राज के रूप के हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालक के शव को बरामद कर लिया गया है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उधर महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिलौरिया गांव स्थित गरहवा बहियार से गले मे फंदा लगा पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है.

Check Also

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

error: Content is protected !!