दो क्लिनिक को किया गया सील
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता व मड़ैया बाजार के क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद सीएस ने मामले की जांच का आदेश दिया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को जांच टीम मड़ैया थाना के समीप के राज आरोग्य सेवा सदन एवं परबत्ता हटिया स्थित मां गंगा क्लिनिक पहुंचकर मामले की जांच किया. जांच टीम में पीएचसी प्रभारी डा राजीव रंजन, ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम, संचारी प्रभारी रामनारायण चौधरी, डॉ मनीष कुमार, पीएचसी परबत्ता के मैनेजर दीपक कुमार, किशन कुमार, मनोरंजन कुमार शामिल थे.

जांच के दौरान मड़ैया के राज आरोग्य सेवा सदन में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई. साथ ही क्लिनिक के अंदर के सभी कमरे की तलाशी ली गई. जिसके बाद परबत्ता पीएचसी प्रभारी ने क्लिनिक की फोटोग्राफी कराने के बाद उसे सील कर दिया. वहीं परबत्ता पीएचसी प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल क्लिनिक को सील कर दिया गया है और क्लिनिक संचालक से आवश्यक कागजात की मांग की जाएगी. उधर औषधि निरीक्षक के द्वारा मड़ैया बाजार से कुछ दवा जब्त करने की भी खबर है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform