खगड़िया-अलौली रेलखंड पर 4 मई को होगा स्पीड ट्रायल
लाइव खगड़िया : 44 किमी लंबे खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेललाइन परियोजना के अंतर्गत खगड़िया से अलौली के बीच नवनिर्मित 18.5 किमी लंबे रेलखंड पर 4 मई को मालगाड़ी परिचालन के लिए निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही अलौली से खगड़िया स्टेशन तक स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. जिसको लेकर रेल प्रशासन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दौरान किसी का रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहने की अपील लोगों से की गई है. वहीं बताया गया है कि इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.
समस्तीपुर रेल मंडल के खगड़िया से कुशेश्वरस्थान के बीच 42.308 किलोमीटर तक बहुचर्चित रेल परियोजना को पूर्ण किया जाना है. वर्ष 1996 में खगड़िया और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान को रेलवे से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली थी. लेकिन करीब सात साल बाद 2003 में इसका कार्य आरंभ हुआ था. इस परियोजना के मंजूरी के वक्त वर्ष 2006 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन स्वीकृति के इतने वर्ष बाद भी इस रेल परियोजना का कार्य अधूरा पड़ा है. हलांकि लंबे इंतजार के बाद अब खगड़िया-अलौली रेलखंड पर 4 मई को स्पीड ट्रायल होने की खबर से लोगों के बीच उम्मीद की एक नई किरण जगी है.