नवाचार के क्षेत्र में छा गया खगड़िया का ‘नौका एम्बुलेंस’, मिला सम्मान
लाइव खगड़िया : सिविल सेवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जिले में बाढ़ एवं कोरोना काल के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए ‘नौका एम्बुलेंस’ नवाचार प्रारंभ करने हेतु जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को पुरस्कृत किया गया. साथ ही लोक सेवाओं के अधिकार के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार भी खगड़िया जिला को मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार नवाचार के क्षेत्र में सम्मान के लिए 17 जिले को चयनित किया गया था और संबंधित जिलों के जिलाधिकारी के द्वारा नवाचार हेतु किए गए प्रयासों का प्रेजेंटेशन दिया गया था. जिसमें से अंतिम रूप से तीन जिलों को चयनित किया गया और खगड़िया को आपदा के समय में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए “नौका एंबुलेंस” नवाचार हेतु सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि अगस्त 2020 में जिले में आई बाढ़ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए “नौका एंबुलेंस” की शुरुआत की गई थी. साथ ही कोरोना काल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस “नौका एंबुलेंस” के द्वारा कोविड जांच, टीकाकरण सुनिश्चित किया गया था.