नवादा में काव्यांजलि समारोह का आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के नवादा गांव में श्रीशिवशक्ति योग पीठ, नवगछिया के तत्वाधान में शनिवार को परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में काव्यांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज जी गांव के साथ विभिन्न मंदिरों का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में अनुयायी भी मौजूद थे. जिसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई.
मौके पर कुलगीतकार विद्यावाचस्पति डॉ आमोद कुमार मिश्र, गीतकार सह कवि राज कुमार ने कविता पाठ किया. वहीं रचनाकार मुरारी मिश्र ने अंगिका में दहेज को लेकर कविता पाठ किया. जिस पर खूब तालियां बजी. कवि दिलीप शास्त्री ने वीर रस की कविता पाठ किया. इस अवसर पर कवि गुलशन कुमार ने ‘गुरुदेव दया कर के मुझे अपना लेना’ व ‘गुरुवर चरण में दे दो ठिकाना मुझे’ गाकर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर स्वामी ने कहा कि संत के संगत से सद्गुण आता है. साथ ही उन्होंने लोगों को एक साथ रहने का संदेश दिया और समाज में एकजुटता बनाये रखने की अपील की.
इस अवसर पर मानवानंद जी, शिव प्रेमानंद जी, गुरु प्रसाद, पंडित प्रेम शंकर भारती, बालक बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्थानीय श्रवण कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, सुशील कुमार, डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सुजय कुमार संजय, नरेश प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.